गाजियाबाद: दोस्त ने ही पत्रकार को दी थी सिर तन से जुदा करने की धमकी

गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पत्रिका पांचजन्य के पत्रकार निशांत आजाद को धमकी देने के मामले में मंगलवार को इंदिरापुरम थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया।गिरफ्तार आरोपित प्राण प्रिय वत्स पीड़ित निशांत का दोस्त है।

वसुंधरा सेक्टर पांच की मोहन मिकिंस सोसायटी निवासी पत्रकार निशांत आजाद द्वारा गाजियाबाद पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक अमेरिकी नंबर से धमकी भरे मैसेज आए थे। मैसेज में इस्लाम के खिलाफ प्रचार बंद करने और उसका परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। इसके बाद ही निशांत ने इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सर्विलांस, साइबर व इंदिरापुरम थाना की तीन टीमों ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी थी।

टीम ने धमकी देने वाले मिश्रा टोला सिहोल सहरसा, बिहार निवासी ‘प्राण प्रिय वत्स’ को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्राण ने बताया कि वह निशांत को करीब ढाई साल से जानता है। दोनों की मुलाकात बिहार चुनाव के दौरान हुई थी। तभी से दोनों की जान पहचान घनिष्ठ मित्रता में बदल गई थी। पिछले कुछ दिनों से निशांत प्राण से अपने 2.5 लाख रुपये मांग रहा था। प्राण ने बताया रकम नहीं देने से निशांत ने धमकाना शुरू कर दिया था। पैसों का इंतजाम नहीं होने से प्राण घबराया हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, निशांत को उसके दोस्त प्राण ने ही धमकी दी। उसका मकसद निशांत से लिए गए 2.5 लाख रुपये से उनका ध्यान भटकाना था। आरोपी धमकी देकर सनसनी फैलाना चाहता था फिलहाल पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके आरोपी प्राण प्रिय वत्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version