गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला उद्यमी को लूट लिया। पीड़ित ने थाने में अज्ञात बदमाशों के लिए तहरीर दे दी है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
राजनगर सेक्टर-12 निवासी उद्यमी प्रताप सिंह का पौत्र आर्यवीर सिंह मेरठ औद्योगिक क्षेत्र, साईट- 3 में डीपीएसजी विद्यालय में पढ़ता है। सोमवार दोपहर करीबन 12 बजे उनकी पत्नी मालती सिंह पौत्र को लेने उसके कॉलेज पहुंची थी। वो पोते को कार में बिठा रहीं थी, तभी एक युवक हाथ में तमंचा लेकर पहुँचा और उनके गले से चेन खींचकर भाग निकला। महिला ने जब शौर मचाया तो उनकी कार ड्राईवर समीर चौधरी ने बदमाश का पीछा किया और कुछ राहगीरों के साथ मिलकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश ने उन्हें तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद सभी पीछे हट गए और बदमाश भागने में कामयाब हो गया।
मालती सिंह ने बताया कि चेन छीनने वाला बदमाश ब्राउन पेंट और सफेद शर्ट पहना था और उसका एक साथी बदमाश सीबीजेएड बाइक लिए खड़ा था। दोनों बदमाश इसी बाइक से फरार हो गए। आरोप है कि घटना के बाद उनके बेटे रवि सिंह ने कई बार डायल 112 पर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। पीडिता ने थाने में तहरीर देकर जल्द घटना के खुलासे की मांग की है।