भाजपा के हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाए जाने पर भड़के ओवैसी, कहा- यह भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा

File Photo

हैदराबाद। भाजपा द्वारा ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाए जाने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि ‘मुक्ति’ शब्द गलत है। हैदराबाद हमेशा भारत का एक ‘अभिन्न’ हिस्सा था और रहेगा। इसे एकता दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।

एआईएमआईएम प्रमुख ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को पत्र लिखकर हैदराबाद मुक्ति दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए शीर्षक बदलने की मांग की थी। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम की ओर से मैंने गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को दो पत्र लिखे हैं। इस पत्र में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ वाक्य ‘मुक्ति’ से अधिक उपयुक्त हो सकता है।” ओवैसी की यह टिप्पणी 17 सितंबर को तेलंगाना में क्षेत्र की मुक्ति और ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के प्रस्ताव के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के केंद्र के फैसले के चलते आई है।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। उन्होंने हैदराबाद की मुक्ति का श्रेय सरदार वल्ललभाई पटेल को दिया। साथ ही गृहमंत्री ने इस दिन को मनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन को मनाने का जैसे ही एलान किया हैदराबाद के लोग तुरंत तैयार हुए।

गृहमंत्री ने कहा, ‘सरदार पटेल जानते थे कि जब तक निजामों को हराया नहीं जाएगा अखंड भारत का सपना पूरा नहीं होगा। 1948 में पूरा हैदराबाद आज के दिन ही मुक्त हुआ था। इसके लिए हमारे लौह पुरुष सरदार पटेल को आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने ही निजाम की सेना को परास्त किया और समस्त प्रदेश को आजाद कराया। वे नहीं होते तो हैदराबाद की मुक्ति में सैंकड़ों साल लग जाते।’

Exit mobile version