गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को काट लिया। महिला दर्द से कराहते बच्चे को संभालने या पूछने के बजाय लिफ्ट में चुपचाप खड़ी रही। महिला का दिल नहीं पसीजा। नंदग्राम थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता है और जिस वक्त यह घटना हुई तब वह ट्यूशन से लौट रहा था। इस दौरान लिफ्ट में महिला अपने पालतू कु्त्ते के साथ प्रवेश करती है। महिला लिफ्ट में कुत्ते के साथ पीछे की ओर खड़ी दिखाई देती है और बच्चा कुत्ते से बचने के लिए आगे की तरफ आता है। इस बीच कुत्ता बच्चे पर हमला कर देता है और बच्चे की कमर के पास काट लेता है। वह कटे हुए स्थान को पकड़े दर्द से कराहते हुए खड़ा रहता है। दर्द के कारण बच्चा सही से पैर जमीन पर भी नहीं रख पाता, वह लंगड़ाते हुए चिल्लाता है। लेकिन पास में खड़ी महिला का दिल नहीं पसीजता। वह बच्चे को संभालने का प्रयास भी नहीं करती और चुपचाप लिफ्ट में खड़ी रहती है।
महिला जैसे ही अपने फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकलती है, वैसे ही कुत्ता एक बार और बच्चे को काटने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार बच्चा बच जाता है। सूचना पाकर उसके पिता भी पहुंचे और सोसायटी में उक्त महिला अपने कुत्ते को घुमाते हुए मिली। पूछने पर महिला ने उनसे ठीक तरह से बात नहीं की और अपने फ्लैट पर चली गईं। बाद में सिक्योरिटी गार्ड से जानने पर पता चला कि ये महिला बी-506 चार्म्स कैसल में रहती है।
स्वजन ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के बुलाने पर भी महिला अपने फ्लैट से बाहर नहीं आईं। पुलिस ने बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। बच्चे की मां जयंकरा राव ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर राजनगर एक्सटेंशन नामक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “जिसको भी कुत्ता, सांड, गधा, शेर, चीता, हाथी जो भी पालना है या खाना देना है, खूब पाले और पोसे पर अगर उससे निवासियों को दिक्कत है, तो कृपया ये सब बंद करिए। लोगों ने फ्लैट अपनी सुविधा के लिए लिया है, न कि चंद लोगों के पशु-प्रेम के लिए।”