गाजियाबाद। दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में जांच में जुटी सीबीआई ने मंगलवार को गाजियाबाद के पंजाब नैशनल बैंक में मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई के वहां पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई। आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया।
सीबीआई के करीब पांच अधिकारियों की एक टीम गाजियाबाद के सेक्टर-4 वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में लॉकर की तलाशी लेने पहुंची। CBI की टीम ने बैंक में 45 मिनट तक लॉकर की जांच की। इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद रहीं। जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लॉकर में कुछ नहीं मिला है, पीएम ने लॉकर की जांच कराई थी। सच की जीत हुई है।
सीबीआई ने पिछले हफ्ते सिसोदिया के गाजियाबाद स्थित घर पर छापा मारा था। सिसोदिया के घर पर टीम ने 14 घंटे तक छानबीन की थी। इसके बाद सिसोदिया के मोबाईल फोन और कुछ दस्तावेज ले गई थी। बता दें दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है।