गाजियाबाद की ‘बुलेट रानी’ पहुंची जेल, गाड़ी टकराने पर महिला सिपाही से की मारपीट

गाजियाबाद। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बुलेट रानी के नाम से जाने जाने वाली शिवांगी डबास को पुलिस ने मधुबन बापूधाम में गिरफ्तार किया है। शिवांगी डबास ने महिला कांस्टेबल के साथ हाथापाई की थी। मामले की तहरीर महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने थाना मधुबन बापूधाम में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिवांगी डबास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद में सदर थाने के सीओ आकाश पटेल ने बताया, “थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में कल रात डायल-100 से ड्यूटी करके लौट रही कांस्टेबल ज्योति शर्मा की गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। दूसरी गाड़ी शिवांगी डबास चला रही थी। शिवांगी ने महिला कांस्टेबल से बदतमीजी की। उन पर हाथ उठाया। कांस्टेबल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। शिवांगी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।”

थाना अध्यक्ष मुनेश कुमार ने बताया कि शिवांगी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा मारपीट और यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ”महिला सिपाही स्कूटी और शिवांगी डबास गाड़ी में थी। दोनों ही रॉन्ग साइड चल रही थीं। अचानक शिवांगी की कार सिपाही की स्कूटी से टकरा गई और इसके बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच हाथापाई तक हुई।”

स्टंटबाजी पर पुलिस कई बार काट चुकी है चालान
शिवांगी डबास गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम की रहने वाली है। शिवांगी अक्सर बुलेट पर बैठकर स्टंटबाजी के वीडियो शूट करती है। कई बार वह हाथ छोड़कर, बुलेट पर खड़े होकर वीडियो बना चुकी है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने कई बार चालान भी काटे हैं। पुलिस ने पहले भी शिवांगी के परिवार को समझाया कि वह स्टंट वाले वीडियो न बनाए। दोबारा ऐसा करने पर पुलिस ने जेल तक भेजने की चेतावनी दी थी।

Exit mobile version