UPI पेमेंट करते वक्त भूलकर न करें ये गलतियां, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

नई दिल्ली। यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई मौजूदा वक्त का सबसे पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन बनकर उभरा है। UPI पेमेंट एक बेहद आसान पेमेंट ऑप्शन है। जिसकी मदद से चंद मिनटों में एक-दूसरे को इंस्टैंट फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मार्केट में कई तरह के फेस UPI ऐप्लीकेशन मौजूद हैं, जो यूजर्स की UPI डिटेल चोरी करने काम करते हैं। यह एक तरह के क्लोन ऐप होते हैं, जो दिखने में बिल्कुल ओरिजनल ऐप की तरह होते हैं। जिनसे यूजर्स का संवेदनशील डेटा चोरी किया जा सकता है। ऐसे में Citi bank की तरफ से Modi Bhim, PHIM पेमेंट-यूपीआई गाइड, Bhim Modi ऐप, Bhim बैंकिंग गाइड ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

अनजान नंबर से पेमेंट
किसी भी अनजान नंबर से एक्सेप्ट करने या फिर किसी भी अनजान नंबर पर पेमेंट करने से पहले हमेशा ध्यान रखना चाहिए। यूजर्स को किसी भी नंबर पर पेमेंट करने से पहले डबल-चेक कर लेना चाहिए।

पेमेंट रिसीव करने के दौरान पिन की जरूर नहीं
पेमेंट रिसाव करन के दौरान पिन की जानकारी मांगने के कई मामले सामने आये हैं। जो ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बनते हैं। बता दें कि फंड रिसीव करने के लिए किसी भी पिन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई पैसे भेजने से पहले आपके पिन मांगने की बात कहता है, तो सावधान हो जाना चाहिए।

सोशल मीडिया से लेनदेन की मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे मैसेंजर से कई बार पेमेंट ट्रांसफर करने की मांग की जाती है। लेकिन ऐसा करके वक्त सावाधान रहना चाहिए या फिर क्रॉस चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपके दोस्त और रिश्तेदार की फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे ट्रांसफर करने के मामले सामने आये हैं।

इन बातों का रखें हमेशा ख्याल

Exit mobile version