गाजियाबाद। मोदीनगर में विद्युत कर्मियों को बकाया वसूली करना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब उन्हें बंधक बनाकर गांव वालों ने पीटा और सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग इन दिनों ऐसे सभी उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रहा है, जिन पर कई सालों से बिजली का बिल बकाया है। इसी कड़ी में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पलौता में भी बिजली विभाग ने बकाया राशि वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और बिजली विभाग के अवर अभियंता बबलू कुमार एवं क्षेत्र के दो लाइनमैन प्रेमपाल व दीक्षांत पलौता गांव जा पहुंचे। जहां उन्होंने उपभोक्ता वीरवती के मकान पर पहुंचकर बिजली का कनेक्शन काट दिया।
कनेक्शन काटने के बाद वीरवती का पुत्र सोनू भड़क गया और उसने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद अवर अभियंता और दोनों लाइनमैन को बंधक बनाकर गाली गलौज करते हुए उनकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की और उनके दस्तावेज भी फाड़ दिए गए।
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उन्हें यह भी धमकी दी कि यदि यहां दोबारा से दिखाई दिए तो जान से मार दिए जाओगे। लाइनमैन और अवर अभियंता ने कटा हुआ बिजली का कनेक्शन जोड़ा और गांव वालों से हाथ जोड़कर अपना पीछा छुड़ाया और थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर विद्युत कर्मियों की तरफ से प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर सोनू व अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।