चुनाव चिन्ह हाथी पर वोट देने की अपील

गाजियाबाद:- विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग का जनसम्पर्क जोर शोर से चल रहा है। बसपा प्रत्याशी ने इस चुनाव में विपक्षियों के दांत खट्टे कर रखे हैं। गुरुवार को जनसम्पर्क के दौरान गाजियाबाद 56 में बिहारीपुरा, सुधामापुरी, कृष्णा नगर, सर्वोदयनगर, शिवपुरा, राहुल विहार, निरंकारी कॉलोनी, विजयनगर, मवई में जाकर लोगों से हाथी के निशान पर मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता शमसुद्दीन राइन सहित तमाम अन्य नेताओं ने पीएन गर्ग के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने लोगों से पहले मतदान फिर जलपान की बात कहकर उन्हें मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपका नेता ऐसा होना चाहिए जो हर वक़्त आपके बीच मौजूद रहे। आपकी समस्याओं को सुलझाए, केवल आश्वासन देकर जनता को बहकाए ना।
पीएन गर्ग ऐसे ही प्रत्याशी हैं जो जमीनी स्तर पर लोगो को और उनकी समस्याओं को समझते हैं और उन्हें सुलझाने की स्पष्ट नीयत रखते हैं। इस मौके पर डॉ. चौ.मुजाहिद हुसैन, कुलदीप जाटव मेरठ मंडल प्रभारी, दयाराम सैन जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, मुनव्वर चौधरी उपाध्यक्ष गाजियाबाद, मोहित सूद, तिलक चौधरी, नरेश जाटव, सुरेश पाल और बहुजन समाज पार्टी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Exit mobile version