प्लॉट का वादा, किसान से 40 लाख की धोखाधड़ी

मोदीनगर:- भोजपुर क्षेत्र के गांव पलोता में एक किसान ने अपने चचेरे भाई और उसके साथियों के खिलाफ प्लॉट दिलाने के नाम पर 39.5 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया है। यह घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के अधिग्रहण से जुड़ी हुई है, जिसमें किसान पवन कुमार की भूमि का अधिग्रहण किया गया था।
पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि 2017 में उनकी कृषि भूमि का अधिग्रहण हुआ था, और इस पर मुआवजा उनके पिता धर्मपाल को मिला था। इसी मुआवजे की रकम को निवेश करने के लिए पवन के चचेरे भाई देवेंद्र ने उसे विश्वास में लिया। देवेंद्र ने पवन से कहा कि वह मुआवजे की रकम किसी अच्छे प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट में निवेश कर दें। इसके बाद देवेंद्र अपने साथियों तरुण जैन, रितु जैन, विपुल सिंघल और सांजे को लेकर पवन के घर आया और बताया कि ये लोग कई बड़े प्रोजेक्ट्स चला रहे हैं, जिनमें निवेश करना फायदेमंद होगा।
ठगी के आरोपी ने पवन को एक प्लॉट दिखाया और चार अलग-अलग बैंक खातों में 39.5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। लेकिन कई महीनों तक जब पवन को वह प्लॉट नहीं मिला, तो उसने रकम वापस मांगी। आरोप है कि देवेंद्र ने रकम की मांग पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उसे खुदकुशी करने का झांसा देकर फंसा देगा। इस दौरान जिन खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए थे, उनके खाताधारक भी अब गायब हो चुके हैं।
Exit mobile version