क्या मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहे हैं एलन मस्क, एक ट्वीट से मचा बबाल

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहे हैं।फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि मस्क ने यह ट्वीट मजाकिया लहजे में किया है या वह वाकई इस सौदे को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर हैं।

मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहा हूं। आपका स्वागत है।’ मैनचेस्टर यूनाइटेड को लेकर किए गए उनके ट्वीट ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है। मस्क के ट्वीट को मिनटों में हजारों लाइक्स मिल गए और सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से मजेदार प्रतिक्रियाएं मिलीं।

हालाँकि एलन मस्क अपने बेतुके ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। वह पहले भी ऐसी कई तरह की बातें लिख चुके हैं, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। इसलिए उनके इस ट्वीट को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में मस्क ने सोशल मीडिया फर्म ट्विटर को खरीदने की पेशकश की लेकिन बाद में वह इस सौदे से पीछे हट गए। उन्होंने दावा किया कि ट्विटर पर ‘स्पैम बॉट्स’ और फर्जी अकाउंट की भरमार है। ट्विटर ने मस्क पर यह दावा करते हुए मुकदमा दायर किया है कि वह स्पैम अकाउंट्स के बहाने सौदे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version