जुलाई में GST कलेक्शन अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा, 28% बढ़कर पहुंचा 1.49 लाख करोड़

नई दिल्ली। संसद में मानसून सत्र जारी है। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपए रहा है। जुलाई महीने के लिए जीएसटी संग्रह 148,995 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व है।

वित्त मंत्रालाय ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,48,995 करोड़ रुपए है, जो पिछले साल के इसी महीने में राजस्व की तुलना में 28% अधिक जीएसटी कलेक्शन है साथ ही दूसरा सबसे ज्यादा संग्रह है।

वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कुल मिलाकर सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपए (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,420 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 10,920 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 995 करोड़ रुपये सहित) था। जून 2022 में कुल जीएसटी संग्रह 1.44 लाख करोड़ रुपए था। लगातार पांच महीनों से मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो हर महीने लगातार वृद्धि दर्शाता है।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में पहली बार जीएसटी राजस्व संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर 1.68 लाख करोड़ रुपए रहा है। इधर, संसद के मानसून सत्र के 15वें दिन भी पहले की सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया और सदन की कार्यवाही बाधित हो गई। विपक्षी दल सदन में महंगाई, जीएसटी सहित कई मुद्दों पर लगातार चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष हाल ही में जरूरी चीजों पर जीएसटी की लागू की गई दरों और बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर आक्रामक हो रही है। ऐसे में बीते 2 हफ्ते से संसद का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

Exit mobile version