नोएडा/गाजियाबाद। नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी में कुत्ते ने गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जब कुत्ते पकड़ने वाली टीम सोसाइटी पहुंची तो काफी सारे पशु प्रेमी इकत्रित हो गए और कुत्ते ले जाने पर टीम पर ही भड़क उठे। इसके बाद पशु प्रेमी और सोसाइटी में कुत्तों के हमले से घायल हुए लोग आमने-सामने आ गए। काफी देर तक हंगामा और प्रदर्शन होता रहा।
गाजियाबाद की एसडीएम गुंजा सिंह अपने परिवार के साथ सेक्टर-137 में स्थित पारस टियारा में रहती है। एसडीएम सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। इस दौरान कुत्ते ने उन्हें पैर में काटकर घायल कर दिया। कुत्तों के हमला करते ही वहां मौजूद लोगों ने गुंजा को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुत्तों ने उन्हें काट लिया था। गुंजा सिंह को प्राथमिक उपचार दिया गया फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
वहीं यह सूचना सोसाइटी निवासियों तक पहुंची तो उनका आक्रोश बढ़ गया। स्थानीय निवासियों ने सुबह दस बजे से तीन बजे तक प्रदर्शन किया। मामले की सूचना प्राधिकरण को मिलने के बाद दो गाड़ियां सोसाइटी में भेजी गईं लेकिन कुत्तों को वहां से न ले जाने की बात करते हुए कुछ डॉग लवर टीम का विरोध करने लगे। विरोध इतना बढ़ गया कि कुत्तों को पकड़ने पहुंची दो टीम को मौके से भागना पड़ा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।