अंबाला/गाजियाबाद। हरियाणा के अंबाला जिले से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 12वीं कक्षा के छात्र की गाजियाबाद में होने की सूचना मिली है। महेश नगर थाना पुलिस और परिजन छात्र को लेने के लिए गाजियाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। गत दिवस लापता हुए गांव मुनरेहड़ी निवासी लॉर्ड महावीर पब्लिक स्कूल के छात्र अरमान की पुलिस पिछले करीब 30 घंटों से तलाश में जुटी थी। अरमान के गाजियाबाद में होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है।
मुनरेहड़ी वासी ओंकार सिंह का बेटा अरमान लार्ड महावीर पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र है। सोमवार को अपने घर से सुबह स्कूल के लिए बाइक से निकला। स्कूल टाइम पूरा होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों की चिता बढ़ने लगी। ओंकार सिंह को जब बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और मोबाइल फोन लगातार स्वीच आफ आता रहा तो वह सीधे महेशनगर थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके थोड़ी ही देर बाद लापता छात्र की बाइक इस्माइलपुर नहर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिला।
पुलिस को आशंका थी कि कहीं छात्र नहर में तो छलांग नहीं लगा दी है। इस पर गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चल रहा था कि सूचना मिली कि लापता अरमान गाजियाबाद में है। अब इस सूचना के बाद ओंकार सिंह पुलिस टीम के साथ गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। छात्र के मिलने के बाद ही लापता होने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
ओंकार सिंह ने बताया कि अरमान सिंह कल सुबह साढ़े 7 बजे स्कूल के लिए निकला था। समय पर स्कूल पहुंच गया, लेकिन साढ़े 12 बजे छुट्टी के बाद अपने एक दोस्त को उसके घर छोड़ने के बाद दोपहर 2 बजे तक भी अपने घर नहीं पहुंचा। अरमान ने दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने दोस्त के पास घर न जाने का मैसेज लिखा था। इसके बाद अरमान ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। अरमान की गुमशुदगी के बाद से परिजन सदमे में थे।