नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिय़ा( SBI), आईसीआईसीआई( ICICI), चडीएफसी ( HDFC Bank) में हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। इन बैंकों के एटीएम( ATM) से कैश निकालने से पहले आपको आपको एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े अहम नियमों, चार्जेज, ट्रांजैक्शन लिमिट जैसी जरूरी बातों के बारे में जरूर जानना चाहिए, वरना आपकी मुश्किल बढ़ सकती है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक एटीएम से ट्रांजैक्शन के लिए बैंक ग्राहकों से शुल्क वसूलती है। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक बैंक तय सीमा के बाद एटीएम से किए गए लेनदेन के लिए सर्विस चार्ज लेती है। बैंक अपने खाताधारकों को महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा देती है। इसके बाद किसी भी लेनदेन के लिए बैंक चार्ज वसूलती है।
SBI कितना वसूलता है चार्ज
देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारकों को मेट्रो सिटी में 3 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा देती है। SBI के सेविंग अकाउंट होल्डर्स एक महीने में पांच फ्री ट्रांसजेक्शन का फायदा देती है, इसके बाद हर ट्रांजैक्शन के लिए आपको 20 रुपए का चार्ज चुकाना होगा। वहीं तय सीमा के बाहर गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन 8 रुपए का शुल्क देना होगा।
ICICI बैंक
वहीं ICICI बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से प्रति ट्रांजैक्शन 10000 रुपए की सीमा रखने का सुझाव दिया है। वहीं बैक ने एक महीने में पहले 5 लेनदेन पर कोई चार्ज नहीं लेगी, लेकिन इसके बाद किसी भी तरह के लेनदेन के लिए आपको चार्ज देना होगा। जिसमें वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 21 रुपए, गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 8.50 रुपए का शुल्क देना होगा।
HDFC बैंक
अगर आपका बैंक काता देश के सबसे बड़े निजी सेक्चर के बैंक एचडीएफसी में हैं तो आपको प्रति लेनदेन 10000 रुपए अधिकतम निकासी की छूट है। बैंक ग्राहकों को हर महीने पहले 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त देती है, जबकि इसके बाद के लिए बैंक 21 प्लस जीएसटी वसूलती है, वहीं गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.50 रुपए का शुल्क लेती है।