गाजियाबाद। गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में सोमवार देर शाम एक युवक की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है इस मामले में दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। तनाव की आशंका पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
ईदगाह बस्ती निवासी उस्मान के 18 साल के बेटा गुफरान एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने गया था। वहीं उसका फैजान नाम के युवक से विवाद हो गया। विवाद बढ़कर गाली गलौज तक पहुंच गया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कर घर भेज दिया। आरोप है कि गुफरान अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला बोल दिया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई, आरोपित वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग और परिजन गुफरान को रावली रोड स्थित अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया
सूचना मिलते ही एसपी देहात डा. इरज राजा, थाना प्रभारी सतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया। एसपी देहात का कहना है कि मामले में इरशाद व उसके भाई समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।