गाजियाबाद: पत्रकार रोहित रंजन के घर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस

गाजियाबाद। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर फेक न्यूज़ चलाने के मामले में जी न्यूज के पत्रकार रोहित रंजन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। माफी मांगने के बाद भी रोहित रंजन के घर मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस पहुँच गयी।

रोहित गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी में रहते हैं। रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया, “बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है।” रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है।

रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा, “सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया गया है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए।”

एंकर रोहित रंजन ने मांगी माफी
फेक न्यूज़ चलाए जाने के बाद रोहित रंजन ने अगले दिन अपने शो DNA में कहा, ‘ हमारे शो में उदयपुर से संबंधित गलत न्यूज़ प्रसारित की गई थी, जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि इस भूल के पीछे कोई भी बदनियत नहीं थी। राहुल गांधी वायनाड के सम्मानित सांसद हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।’

छत्तीसगढ़-राजस्थान में दर्ज हुए हैं मुकदमे
कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया। इससे उनकी छवि धूमिल हुई। इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है। दो दिन पहले नोएडा में टीवी चैनल के बाहर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने में 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। रोहित रंजन पर राजस्थान में भी इस बयान को लेकर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

Exit mobile version