दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके पास सुबह तीन मेल आए। इसमें उदयपुर घटना का वीडियो भी अटैच था। उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
नवीन जिंदल ने जानकारी दी है कि सुबह करीब 6:43 पर उनको तीन ईमेल भेजे गए। धमकी दी गई है कि उनकी और उनके परिवार की भी गर्दन काट दी जाएगी। धमकी देने वालों ने लिखा है कि उदयपुर की घटना की तरह ही, उनका और उनके परिवार का हाल किया जाएगा। भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल ने ट्ववीट करके बताया है कि धमकी भरे तीन मेल मिले हैं। नवीन जिंदल ने ट्विटर के जरिए खुद धमकी मिलने की पुष्टि की है। मेल के स्क्रीन शॉट भी अटैच किए हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ट्विवटर पर उन्होंने दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों को टैग भी किया है।
नवीन जिंदल पर बड़ा खतरा क्यों?
दरअसल टेलर कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और सुरक्षा मांगी थी। वहीं पुलिस की कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवाया गया था। बावजूद इसके कन्हैया लाल को मौत के घाट उतार दिया गया। नवीन जिंदल ने बीते दिनों नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन किया था जिसके बाद उन्हें भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया था। ऐसे में नवीन जिंदल को भी बीते कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यही वजह है कि कन्हैया की हत्या ने जिंदल पर खतरा और बढ़ा दिया है। हालांकि धमकियों के बाद जिंदल का परिवार दिल्ली छोड़ चुका है।