बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका है। बीएसएफ विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 281 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनके लिए बीएसएफ की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कुल 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। ये पद ग्रुप बी और सी के हैं। जिसमें एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला) जैसे पद हैं। इसमें सबसे ज्यादा कांस्टेबल (चालक दल) के 130 पद हैं। एचसी (इंजन चालक) के 64 और एचसी (मास्टर) के 52 पदों पर वैकेंसी है। इसके अलावा एसआई (मास्टर) के 08, एसआई (इंजन ड्राइवर के 06, एसआई SI (वर्कशॉप) के दो और एचसी (वर्कशॉप) के 19 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। जो उम्मीदवार SI (इंजन ड्राइवर) पदों के लिए अप्लाई करेंगे, उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना जरूरी है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 22 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
15 जून है आखिरी तारीख
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई करना है। इन पदों पर सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।