गाजियाबाद: सपा नेता ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपने नाम से बसा दी कॉलोनी, अब चला ‘बाबा’ का बुलडोजर

गाजियाबाद। योगी राज 2.0 में सरकार अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है। गुरुवार को मसूरी थाने के डासना देहात में करीब 60 बीघा एलएमसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गयी उस्मानगढ़ी कॉलोनी पर बुलडोजर चला।

उस्मान गढ़ी कॉलोनी तीन दशक पूर्व बसना शुरू हो गई थी। कॉलोनी में करीब ढाई हजार लोग रहते हैं। अब तक करीब चार सौ मकान बन चुके हैं। यहां पर अधिकांश लोग गरीब तबके के बसे हुए हैं। आरोप है कि उस्मान ने कॉलोनी आबाद करने के लिए किस्तों में पैसे लेकर जमीन बेच दी। तालाब की जमीन पर भी कई मकान बने हुए हैं।

गुरुवार को यहां पर तालाब की जमीन पर बने सपा नेता उस्मान व उसके रिश्तेदारों के मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विजय कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उस्मान पर मसूरी थाने में जमीन कब्जाने, घर में घुसकर मारपीट करने और डकैती के मुकदमे भी दर्ज हैं।

एसडीएम सदर का कहना है कि अभी केवल उस पर कार्रवाई हुई है, जिसने अवैध कब्जा कर सरकारी जमीन को बेचा है। जल्द ही अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ मसूरी थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को भूमाफिया घोषित करने की संस्तुति की गई है। मसूरी थाने में उस्मान पर धोखाधड़ी, जमीन पर अवैध कब्जा करने, मारपीट, डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जेल भी जा चुका है।

Exit mobile version