गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। वह दुबई भागने की फिराक में था। आरोपी को पुलिस गाजियाबाद लेकर आ गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है।
मूल रूप से मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सराय बहलीन निवासी 53 जहीरुद्दीन हथियार सप्लाई के एक केस में पिछले डेढ़ साल से फरार था। मेरठ और गाजियाबाद पुलिस को उसकी तलाश थी। गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि जहीरुद्दीन आज भारत छोड़कर दुबई भागने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर उसको फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही धर दबोचा।
पूछताछ में जहीरुद्दीन ने बताया, वह अनपढ़ है। हथियार सप्लाई से पहले वह बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। इस दौरान बिहार के मुंगेर में सादुल्ला नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। सादुल्ला हथियार बनाने और बेचने का काम करता है। सादुल्ला के संपर्क में आकर जहीरुद्दीन ने कपड़े की गठरी में छिपाकर हथियारों की तस्करी शुरू कर दी। शुरुआत में वह दो-तीन पिस्टल मुंगेर से मेरठ ले आता था। एक पिस्टल पर उसे 10 से 15 हजार रुपए की बचत हो जाती थी। इस धंधे में उसको अच्छा फायदा दिखने लगा।
पुलिस के मुताबिक जहीरुद्दीन हथियारों की फैक्ट्री चलाता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा, देश के दूसरे हिस्सों में भी हथियारों की सप्लाई करता है। जहीरूद्दीन पहले मुंगेर में कपड़े का व्यवसाय करता था। इसके बाद ये कपड़ों के साथ हथियार सप्लाई करने लगा। लेकिन 2016-17 में उसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही हथियार बनाना शुरू कर दिया। जहीरुद्दीन आसपास के गैंग को भी हथियार सप्लाई करने लगा। पुलिस ने 2021 में मुरादनगर में इसकी एक हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी थी लेकिन जहीरुद्दीन हाथ से निकल गया। जहीरुद्दीन के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद समेत कई शहरों में एफआईआर दर्ज है।