गाजियाबाद में स्कूल चलो अभियान का भव्य आयोजन

गाज़ियाबाद। गाजियाबाद में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ सोमवार से हुआ। गांव करहेड़ा के कंपोजिट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल और यूपी के आबकारी आयुक्त सैंथिल पांडियन सी. शामिल हुए।

सीएम के कार्यक्रम को गाजियाबाद में सीधा लाइव प्रसारित किया गया। इसके बाद राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के जरिये ड्रॉपआउट बच्चों से दाखिले की अपील की गई। इस अवसर पर प्रधानों, समस्त ब्लॉक के सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रों और सर्वाधिक नामांकन करने वाले प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। पुरस्कृत छात्रों में भारती,खुशी,मुस्कान, जिया, कौशर, और पुरस्कृत प्रधानाध्यापकों में आदिशक्ति, सुनीता कुमारी,लुकमान अली, सुनील कुमार शर्मा रहे। पुरस्कृत प्रधानों में अनुज त्यागी, हरेंद्र,रीना, विजेंद्र सिंह चौहान एवं उषा तोमर रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन SRG पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

विशिष्ट अतिथि डीएम गाजियाबाद राकेश कुमा , CDO अस्मिता लाल व करहेड़ा के पार्षद विजेन्द्र सिंह चौहान रहे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी के दिशा निर्देश में आरती गुप्ता BEO, हरि ओम BEO,, DCs गौरव त्यागी, रुचि त्यागी, डॉ राकेश, सुशील कुमार, टिंकू कंसल , SRGs ,ARPs और करहेड़ा स्टाफ द्वारा किया गया ।

इसके अलावा विनीता त्यागी SRG, अंजू सैनी (ARP) , वाणी शर्मा (ARP), छविकांत (ARP), शरद भारती (ARP),कविता वर्मा, शिववती, राजकुमार,दीपक सिंह,आशा राय,मिथलेश सिंह,पूर्णिमा शर्मा, सीमा,वंदना, गौरव चौधरी,दीपा चौहान, गौरव चौधरी, शैलेंद्र, नरेंद्र, मनोज नरेश आदि द्वारा सहयोग किया गया।

Exit mobile version