पीएम मोदी व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में IAS छात्रा गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दी थी। इस मामले में छात्रा के खिलाफ एक शिकायत की गई। पुलिस ने इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा IAS की तैयारी भी कर रही है।

बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक रजत शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में रहने वाली रागिनी यादव नाम की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोप है कि महिला ने अपने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो एडिट कर अभद्र टिप्पणी की थी।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया। पुलिस ने रागिनी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी रागिनी यादव कई नेताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी और पोस्ट कर चुकी हैं।

Exit mobile version