यूपी में बीजेपी बहुमत पार, भाजपा दफ्तर में जीत वाली होली

लखनऊ। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। अभी रुझानों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में बीजेपी को जीत मिलती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में राज्य में बीजेपी कार्यकार्ताओं का जश्न शुरू हो गया है।

यूपी में योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है। ऐसे में राज्य में बीजेपी कार्यकार्ताओं का जश्न शुरू हो गया है। रुझानों के मुताबिक आए आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी 260 से ज्यादा सीटें पर आगे है जबकि रुझानों में समाजवादी पार्टी 118 सीटों पर आगे है वहीं, बीएसपी को 5 सीटें तो कांग्रेस 6 सीटें मिलती दिख रही है। बता दें कि अभी फाइनल नतीजे नहीं आए हैं।

अगर वादों का नकदीकरण कर दें तो पाएंगे कि सबसे ज्यादा का वादा करने वाले चुनाव हार गए। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की लड़कियों को स्कूटर, कोरोना प्रभावित परिवार को 25000 रुपए और 20 लाख नौकरियों का वादा किया था। पार्टी रसातल में है। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने प्रियंका से दो लाख और ज्यादा नौकरियों का वादा किया। समाजवादी पेंशन बढ़ाने, फ्री बिजली और ओल्ड पेंशन स्कीम देने का वादा किया। आम आदमी पार्टी ने एक कदम बढ़कर हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी का वादा दे दिया। पर लोगों ने इसे झांसा ही समझा।

Exit mobile version