कीव। यूक्रेन पर हमले के दूसरे दिन रूसी सेनाएं राजधानी कीव में घुस गई हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है और लोगों से जंग में उतरने की अपील की है। इसके पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के लोगों से हथियार उठाने का आग्रह किया था। जेलेंस्की ने कहा था कि जो भी हथियार उठाना चाहता है उसे हथियार दिया जाएगा। अब रक्षा मंत्रालय ने नागरिकों से जंग में उतरने को कहा है।
यूक्रेन के नागरिकों ने कई वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें रूसी टैंक ओबोलोन में नजर आ रहे हैं। ओबोलोन कीव के पास का इलाका है। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि दुश्मन संसद से 9 किमी की दूरी पर है। रक्षा मंत्रालन ने सोशल मीडिया को रूस के खिलाफ जंग की ट्रेनिंग देने का जरिया भी बनाया है। मंत्रालय ने अपने ट्वीट में लोगों से पेट्रोल बम बनाकर दुश्मन पर हमला करने को कहा है।
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा है ‘ओबोलोन में हम नागरिकों से साजो सामान (रूसी सैन्य मूवमेंट) की आवाजाही के बारे में सूचित करने की अपील करते हैं। मोलोटोव कॉकटेल बनाओ और हमलावरों को बेकार कर दो। शांतिपूर्ण निवासियों- सावधान रहो। घर को मत छोड़ना।’
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम देश की रक्षा के लिए किसी को भी हथियार देंगे। हमारे शहरों के चौकों में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए तैयार रहें … हम किसी को भी हथियार देंगे जो देश की रक्षा करना चाहता है।’