फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद शहर की एक सोसाइटी में नौवीं मंजिल की बालकनी पर गिरे कपड़े को उठाकर लाने के लिए एक महिला द्वारा अपने बच्चे को साड़ी से बांधकर 10वीं मंजिल से नीचे लटकाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पड़ोसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब वह वायरल हो रहा है।
यह वीडियो ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर-82 की फ्लोरिडा सोसाइटी का पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पता चल रहा है कि मुनेश शर्मा नाम की महिला सोसाइटी के 10वें माले पर परिवार के साथ रहती हैं। उनका कपड़ा नौवीं मंजिल की बालकनी में गिर गया था। वह फ्लैट बंद था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े को लाने के लिए महिला बच्चे को साड़ी से बांधकर नीचे नौवीं मंजिल पर भेजती है। बच्चे द्वारा कपड़ा लेने के बाद फिर उसे साड़ी के सहारे ही वापस खींच लेती है। महिला के साथ एक बुजुर्ग महिला और एक लड़की भी नजर आ रही है। वहीं, किसी पड़ोसी ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बना लिया।
सोसाइटी निवासी प्रवीण सारस्वत ने बताया कि महिला को बिल्डर ऑफिस से मदद लेनी चाहिए थी। महिला का कहना है कि उसे कुछ समझ नहीं आया था। उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। गनीमत रही कि कोई चूक नहीं हुई और महिला ने बच्चे को दोबारा सही सलामत ऊपर खींच लिया गया. अगर थोड़ी भी चूक होती तो बच्चे की जान जा सकती थी।