भोपाल। कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद अब मध्य प्रदेश में भी बढ़ने लगा है। राजधानी भोपाल में मुस्लिम युवतियों के हिजाब पहनकर बाइक चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘खान सिस्टर्स’ के नाम से शेयर किया है।
मध्य प्रदेश के भोपाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें लड़कियां हिजाब पहनकर बाइक दौड़ा रही हैं। एक वीडियो में चार लड़कियां दो बाइक पर दिख रही हैं। बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर दो-दो बैठी हैं। दोनों बाइक पर सवार लड़कियां बिंदास अंदाज में वीआईपी रोड पर बाइक दौड़ा रही हैं। इस दौरान उनका कोई वीडियो भी बना रहा है। बाइक चला रहीं दोनों लड़कियां विक्ट्री साइन दिखाती हैं तो कभी फ्लाइंग किस देती हुई नजर आई।
एमपी बीजेपी के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि कृपया कर जिम्मेदार संज्ञान में ले। यह मोटर व्हीकल एक्ट में कहीं भी यह वर्णित नहीं है कि मोटरसाइकिल पर हेलमेट न पहन, हिजाब पहन सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाएं। जान जोखिम में डालकर विरोध प्रदर्शन करें। केसवानी ने एमपी के गृहमंत्री को टैग कर लिखा है कि सख्त कार्रवाई अपेक्षित है।
वहीं कर्णाटक हिजाब विवाद मामले में हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हम आदेश पारित करेंगे। तब तक स्कूल-कालेज शुरू होने दें। लेकिन जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तब तक किसी को भी धार्मिक पोशाक पहनने की इजाजत नहीं होगी। हाईकोर्ट ने कहा, ‘धार्मिक कपड़े जैसे- हिजाब या फिर भगवा शॉल फैसले के निपटारे तक स्कूल-कालेज परिसरों में नहीं पहने जाएंगे। हम सभी को रोकेंगे। क्योंकि हम राज्य में अमन चैन चाहते हैं। हाईकोर्ट मुस्लिम छात्राओं की ओर से कालेजों में हिजाब बैन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।