गाजियाबाद। इस्लाम नगर क्षेत्र के निवासी इरफान खान के सुपुत्र कैफ खान को युवाओं की संस्था फेस ऑफ़ फ्यूचर के द्वारा बिहार के सारण छपरा में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मनित किया गया।
छठे राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम एक से तीन फरवरी 2022 के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से आए 30 युवाओं एवं तीन सामाजिक संस्थाओं को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि कैफ खान एम०एम०एच कॉलेज में एम०ए समाजशात्र विषय के छात्र है, साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में दो वर्ष पूर्ण कर चुके है एवं नेहरू युवा केंद्र के भी सक्रिय सदस्य है जिसके माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो जैसे स्वच्छ भारत अभियान, मतदाता जागरूकता, महिला सशक्तिकरण अभियान, पोषण अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, फिट इण्डिया अभियान, कोरोना जागरूकता, कोरोना टीकाकरण जागरूकता इत्यादि में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
कैफ खान को उनकी उपलब्धियों एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार दिया गया है। रासेयो इकाई एम एम एच कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डा. संजीत प्रताप ने शुभकामनाएं देते हुए बताया यह राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार है। जिसके लिए पूरे देश से 30 युवाओं को चुना गया था। जिसमे से हमारे महाविद्यालय के छात्र कैफ खान है, जोकि हमारे लिए गर्व का विषय है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीयूष चौहान ने बताया कि हमारे कॉलेज के छात्रों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना हमारे लिए गौरव का पल है मैं उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देता हूँ। ऐसे छात्रों को देखकर निश्चय ही अन्य युवाओ को भी प्रेरणा मिलेगी एवं वो भी सामाजिक हित में कार्य करने की ओर अग्रसर होंगे।
इस उपलब्धि पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डा. गौतम बनर्जी, डा. अनुपमा गौड़, आरती सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा० प्रकाश चौधरी, शिक्षक गण डा० ईशा शर्मा, डा. आभा दुबे, डा० कल्पना दुबे, डा. राखी द्विवेदी, डा० विमलेश यादव, डा. मंदिरा गुप्ता, डा. सीमा गुप्ता, डा. रेखा शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी/उपनिदेशक(ओएसडी) देवेंद्र कुमार एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकुंद वल्लभ शर्मा, राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2020 विजेता रुखसाना खान, सनोवर खान उर्फ सोनू ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।