गाजियाबाद। जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गयी है, नामांकन के आठों दिनों में कुल 73 प्रत्याशी मैदान में आए हैं। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को होगी। 27 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन है। 10 फरवरी को मतदान होगा।
जिले में पांच विधानसभा सीट पर कुल 73 नामांकन हुए हैं, इनमें से साहिबाबाद और गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 18-18 प्रत्याशियों ने, मुरादनगर में 16 प्रत्याशियों ने, लोनी में 13 प्रत्याशियों ने और सबसे कम मोदीनगर विधानसभा सीट पर आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी का वर्चस्व दिखा था, जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी का दबदबा नजर आया था। ऐसे में देखते हैं कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में इस जिले की सियासी तस्वीर किस तरह बदली ।
जानिए सभी विधानसभा सीटों का हाल-
लोनी विधानसभा
2017: इस चुनाव में लोनी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नंदकिशोर की जीत हुई थी। उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी जाकिर अली को 42813 वोटों से हराया था।
2012: इस चुनाव में यहां बीएसपी की जीत हुई थी। बीएसपी उम्मीदवार जाकिर अली ने आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 25248 वोटों से हराया था।
मुरादनगर विधानसभा
2017: मुरादनगर सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी। बीजेपी उम्मीदवार अजित पाल त्यागी ने बीएसपी प्रत्याशी सूधन कुमार को 89612 वोटों से हराया था।
2012: इस चुनाव में मुरादनगर सीट पर बीएसपी प्रत्याशी वहाब ने एसपी उम्मीदवार राजपाल त्यागी को 3622 वोटों से हराया था।
साहिबाबाद विधानसभा
2017: इस चुनाव में यहां बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अमरपाल को 150685 वोटों से हराया था।
2012: साहिबाबाद सीट भी इस चुनाव में बीएसपी के खाते में गई थी। बीएसपी प्रत्याशी अमरपाल ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा को 24348 वोटों से हराया था।
गाजियाबाद विधानसभा
2017: गाजियाबाद सीट भी इस चुनाव में बीजेपी के खाते में गई थी। बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने बीएसपी उम्मीदवार सुरेश बंसल को 70505 वोटों से हराया था।
2012: गाजियाबाद सीट पर इस चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग को 12121 वोटों से हराया था।
मोदीनगर विधानसभा
2017: मोदीनगर सीट पर इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मंजू शिवाज ने बीएसपी प्रत्याशी वहाब को 66582 वोटों से हराया था।
2012: इस चुनाव में मोदीनगर सीट पर आरएलडी प्रत्याशी सुधेश शर्मा की जीत हुई थी। उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार राजपाल सिंह को 13949 वोटों से हराया था।