दिल्ली। शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों में एक महिला व उसके चार मासूम बच्चे शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है, शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मोहित कालिया (35) परिवार के साथ सोमवार को ही जे-57, पुरानी सीमापुरी स्थित चौथी मंजिल के मकान में किराए पर रहने के लिए आया था। यह फ्लैट अमरपाल सिंह निवासी शालीमार गार्डन से किराए पर लिया गया था। मोहित के परिवार में पत्नी राधा के अलावा दो बेटियां राधा, रोशनी व दो बेटे नितिन व आरव थे। मोहित आनंद विहार इलाके में किसी प्राइवेट ट्रांसपोर्टर की बस में हेल्पर का काम करता था। पहले वह सीमापुरी के दूसरे मकान में रहता था। रात को पूरा परिवार ठीक-ठाक कमरे में सोया था।
इस बीच सुबह करीब 11.00 बजे अमरपाल कुछ कागजात व मकान का एडवांस किराया लेने पहुंचे थे। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। अमरपाल वापस लौट गए। इसके कुछ ही देर बाद पड़ोसियों ने देखा कि मोहित अपने छोटे बच्चे को लेकर भागा जा रहा था। पूछने पर बताया कि वह आंख नहीं खोल रहा। पड़ोसी उसके कमरे पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। राधा और उसके बच्चे कमरे में मृत थे।
दोपहर करीब 1.30 बजे मामले की सूचना सीमापुरी थाना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। कमरे में राधा, कोमल, नितिन और रोशनी के शव बरामद हुए। बाद में हेडगेवार अस्पताल से आरव की मौत की सूचना भी पुलिस को मिल गई। एक टीम वहां भेजकर आरव के शव को कब्जे में लिया गया। मोहित को भी थाने लाया गया।
जांच के दौरान पुलिस को मोहित के कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछे मिले हैं, वहीं पास में एक अंगीठी भी जली हुई मिली है। कमरे में धुएं की गंध भी मौजूद थी। ऐसा लग रहा था कि सभी की मौत धुएं में दम घुटने के कारण हुई। वहीं राधा के भाई विष्णु ने आरोप लगाया कि उसके जीजा मोहित ने पूरे परिवार की हत्या की है। बच्चों के मुंह से झाग निकल रहे थे। पांच-छह साल से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। मोहित छोटी-छोटी बातों पर नशे में राधा को पीटता था।
विष्णु का आरोप है कि यदि रात को वह अपने कमरे में मौजूद था तो वह कैसे बच गया। उसने ही परिवार की हत्या की साजिश रची है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सभी की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।