देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) भाजपा में शामिल हो गए।
विजय रावत ने कहा, “मेरे भाई के विचार और बीजेपी की सोच भी मेल खाते हैं। यदि मुझसे पार्टी पूछती है, तो मैं जरूर उत्तराखंड के लोगों की सेवा करूंगा।” कर्नल विजय रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, सोच अद्भुत है। उनकी सभी नीतियां और कार्य इस देश के लिए समर्पित हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और दूरदृष्टि की भी प्रशंसा की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर विजय रावत ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है। आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।
आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल 8 दिसम्बर 2021 को सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग वायुसेना के मी-17वी5 हेलिकॉप्टर से ऊटी के करीब वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी।