वर्तमान समय में आधार कार्ड हम सभी का सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार कार्ड के बिना हमारे कई काम अधूरे रह सकते हैं। इतना ही नहीं, आधार के बिना आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले सकते हैं। आधार के महत्व को इस बात ये ही समझा जा सकता है कि ये सिर्फ व्यस्कों और बुजुर्गों के लिए ही नहीं बल्कि अब बच्चों के लिए भी बहुत जरूरी हो गया है। बाकी डॉक्यूमेंट्स की तुलना में, आधार कार्ड में कई जानकारियां दर्ज रहती हैं। लिहाजा, आपकी सभी गोपनीय जानकारियों की सुरक्षा के लिहाज से UIDAI ने आधार में मौजूद रहने वाले बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने की भी व्यवस्था कर रखी है।
आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, घर का पता, जन्म तिथि, फोटो के साथ-साथ हाथ की सभी उंगलियों के निशान और आइरिस स्कैन भी मौजूद रहता है। ये सभी जानकारी, आधार पर मौजूद 12 अंकों के आधार नंबर में दर्ज रहता है। आधार के महत्व और इसके बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए UIDAI ने एक बेहद ही खास व्यवस्था कर रखी है ताकि आपके आधार में मौजूद बायोमेट्रिक्स जैसे- उंगलियों के निशान और आइरिस स्कैन को पूरी सुरक्षा प्रदान की जा सके, ताकी भविष्य में कोई भी व्यक्ति आपके बायोमेट्रिक्स का गलत इस्तेमाल न कर पाए।
UIDAI द्वारा मुहैया कराई गई इस सुविधा का लाभ सभी आधार कार्ड धारक उठा सकते हैं। प्रमाणीकरण के लिए अपने बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करने के लिए इसे अस्थाई रूप से अनलॉक या लॉकिंग सिस्टम को डिसेबल करना होगा। UIDAI के मुताबिक बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग एक ऐसी सुविधा है जिसके तहत आधार धारक अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अस्थायी रूप से अनलॉक कर सकता है। आधार बायोमेट्रिक को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर या mAadhaar मोबाइल ऐप के जरिए लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें एम आधार ऐप:—
- अपने मोबाइल में Google Play Store खोलें और mAadhaar इंस्टॉल करें।
- एमआधार ऐप को डाउनलोड करने के लिए आवश्यक अनुमति दें।
- एक बार एमआधार आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है, ऐप के लिए एक पासवर्ड में सेट करें।
- ध्यान दें कि पासवर्ड में 4 अंक (सभी अंक) होने चाहिए।
एमआधार ऐप के माध्यम से ऐसे करें बायोमेट्रिक्स को लॉक :—
- एम आधार ऐप खोलें और यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- ऐप के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित मेनू विकल्प पर टैप करें।
- अब ‘बायोमेट्रिक सेटिंग्स’ पर क्लिक करें।
- ‘बायोमेट्रिक लॉक सक्षम करें’ विकल्प पर टिक लगाएं
- एक अस्वीकरण आपको सूचित करेगा कि अगले छह घंटों के लिए बायोमेट्रिक्स का उपयोग अभी भी किया जा सकता है।
- ‘ओके’ पर टैप करें और आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- जैसे ही ओटीपी दर्ज किया जाएगा, बायोमेट्रिक विवरण तुरंत लॉक हो जाएगा।
बेबसाईट से बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक कैसे करें?
- इसके लिए आपको सबसे पहले तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक ये है https://uidai.gov.in/
- इसके बाद Aadhaar Services सेक्शन में Aadhaar Lock and Unlock के ऑप्शन को चुनना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको Lock/Unlock Biometrics के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- बायोमेट्रिक्स को लॉक/अनलॉक करने के लिए आप यहां डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं- या इस लिंक पर जाएं https://resident.uidai.gov.in/bio-lock