गाजियाबाद। विभिन्न गतिविधियों सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाने वाले रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क कैंसर डिटेक्शन एण्ड हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित संस्कार स्कूल में सुबह 9 बजे दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस कैंप में 60 लोगों ने अपनी निःशुल्क जाँच कराई। तुलसी पूजन दिवस पर आयोजित कैंप में जरूरतमंदों को श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर की ओर से निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। वहीं वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गोयल ने भी संबंधित मरीजों की जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया। स्वास्थ्यम लैब की ओर से निःशुल्क जाँच के लिए 223 लोगों के रक्त के सैंपल लिए गए। लैब की ओर से जयन्त ने बताया कि रक्त की जाँच कराने वाले सभी लोगों को अगले दिन तक जाँच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर की जाँच टीम की सदस्या सोनिया चौधरी ने बताया कि इस दौरान 40 महिलाओं की निःशुल्क मैमोग्राफी की गई। जिनमें से 2 महिलाओं में कैंसर की संभावना सबसे अधिक पाई गई। जिन्हें आगे की जाँच एवं चिकित्सा के लिए सेंटर बुलाया गया है। आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने रोटेरियन सुधीर त्यागी ने कार्यक्रम के अन्त में कैंसर डिटेक्शन एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर में आए सभी अतिथियों एवं चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।