कैंसर डिटेक्शन एण्ड हेल्थ चेकअप कैंप की तैयारियों में जुटा रोटरी क्लब, कल होगा आयोजन

गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित संस्कार स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा कैंसर डिटेक्शन एण्ड हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कैंप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर पीडीजी जे.के. गौड़, पीडीजी सुभाष जैन, पीडीजी दीपक गुप्ता, आईपीडीजी आलोक गुप्ता, डीजीई ललित खन्ना, डीजीएन प्रियतोष गुप्ता एवं डीजीएनडी प्रशान्त राज शर्मा होंगे। वहीं कैंसर चैरिटेबल सोसायटी के महासचिव रोटेरियन अनिल कुमार गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि कैंप में उपस्थित होंगे।

आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रोटेरियन सुधीर त्यागी ने बताया कि कैंप सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। जिसमें श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर की मेडिकल टीम द्वारा कैंसर के लक्षणयुक्त मरीजों की निःशुल्क जाँच की जाएगी। इस दौरान स्तन कैंसर की जाँच के लिए निःशुल्क मैमोग्राफी भी की जाएगी। कैंप में मेडिकल एण्ड हेमाटो ऑन्कोलॉजिस्ट प्रो. विनोद त्यागी, यूरोलॉजिस्ट डॉ. जीवन सिंह अधिकारी, जनरल फिजीशियन डॉ. शिवानी अग्निहोत्री, फिजीशियन डॉ. महिमा वर्मा, फिजीशियन डॉ. वैभव अग्रवाल जैसे अनुभवी चिकित्सकों का लाभ मरीजों को मिलेगा। वहीं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय गोयल द्वारा हड्डियों से संबंधित बीमारियों की निःशुल्क जाँच की जाएगी।

कैंप के आयोजन मंडल सदस्य सर्व रोटेरियन डॉ. अरुणा सिंघल, सुधीर त्यागी, कृष्ण अवतार गर्ग, संजय जैन, निर्मल सिंह, सारंग अग्रवाल, सीमा गर्ग, पीयूष गुप्ता समेत प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सर्व रोटेरियन अजय गर्ग, राकेश मित्तल एवं रीना गुप्ता इस दौरान मौजूद रहेंगी। रोटेरियन सुधीर त्यागी ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर स्वास्थ्य जाँच कराएँ।

Exit mobile version