गाजियाबाद। गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को सात लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें चार मरीज हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं। साथ ही चारों लोगों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं l
स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को दो हजार सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गौर ग्रीन सिटी में एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित हैं। इसमें महिला, उनके दो बच्चे और 81 साल के एक वृद्ध शामिल हैं। यह परिवार 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से लौटा था। हल्का बुखार होने पर इन्होंने कोरोना जांच कराई थी।
इसके अलावा अमेरिका से आए 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। राजनगर और विजयनगर में भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। ऑस्ट्रेलिया से आए परिवार के चारों सदस्यों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली की लैब में भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह मरीज ओमिक्रॉन संक्रमित हो सकते हैं।