संभलकर! गाजियाबाद में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, मंगलवार को आए इतने केस

गाजियाबाद। जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 5,689 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 6 संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में हालात खराब सकते हैं। अब लोगों को अहम जिम्मेदारी निभानी होगी।

जानकारी के मुुताबिक मंगलवार को संक्रमित हुए लोगों में इंदिरापुरम क्षेत्र का एक साल का बच्चा और उसकी 26 वर्षीय मां भी संक्रमित मिली हैं। मां-बेटे का होमआइसोलेशन में इलाज चल रहा हैं। नेहरू नगर के तीन परिवारों के चार सदस्य गोवा से लौटकर आने पर संक्रमित पाए गए हैं। शहर के पांच स्थानों पर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इनमें क्रासिंग रिपब्लिक में अब तक 8 संक्रमित मिल चुके हैं, वहीं पर नेहरू नगर में 9 और इंदिरापुरम में चार केस मिले हैं। वैशाली और राजेंद्रनगर में एक-एक केस मिल चुका है।

इसके साथ ही सक्रिय केस की संख्या 22 हो गयी है। अंदेशा है कि इसी तरह ज्यादा केस आते रहे तो हालत बिगड़ सकते हैं हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। ताकि महामारी से आसानी से निपटा जा सके।

Exit mobile version