नोएडा में कुत्ते की पूंछ में पटाखा जलाने से कुत्ते की मौत, मामला दर्ज

नोएडा। यूपी के नोएडा में दिवाली के दिन अज्ञात लोगों ने कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर उसमें आग लगा दी। व्यक्ति के इस अमानवीय कृत्य की वजह से कुत्ते की मौत हो गई।

थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर में स्थानीय निवासियों के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद किसी ने कस्बे में लावारिस कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर उसे जला दिया। पटाखा फटने से कुत्ता बुरी तरह झुलस गया। वह चल भी नहीं पा रहा था। रविवार को इसकी सूचना स्मार्ट सेंचुरी पशु संस्था को दी गई। संस्था की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑटो से ले जाकर कुत्ते को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।

वहीं, हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने कोतवाली में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू युवा वाहिनी के दनकौर मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा ने इस मामले में अज्ञात शरारती तत्व के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version