‘भाजपा सांसद’ बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, हुए भावुक

नई दिल्ली/कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को बीजेपी सांसद के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया से बातचीत में बाबुल का दर्द भी छलका। उन्होंने कहा कि मेरा दिल भारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया और राजनीति में आने को प्रेरित करने के लिए स्वामी रामदेव को भी धन्यवाद दिया। बाबुल ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए और अपनी राजनीतिक यात्रा की बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था। मैं पीएम, पार्टी प्रमुख और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझमें आत्मविश्वास दिखाया। मैंने पूरे मन से राजनीति छोड़ दी थी। मैंने सोचा था कि अगर मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं, तो मुझे अपने लिए सीट नहीं रखनी चाहिए।

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी कुछ महीने पहले टीएमसी का अभिन्न हिस्सा थे। राजनीति से बाहर वह मेरे दोस्त रहे हैं, जाहिर तौर पर उन्हें राजनीतिक तौर पर मेरे बारे में बहुत कटु बातें करनी पड़ती हैं। लेकिन उन्हें अपने पिता और भाई को एमपी की सीटों से इस्तीफा देने की सलाह देनी चाहिए क्योंकि वे अब टीएमसी का हिस्सा नहीं हैं।

बाबुल सुप्रियो ने सितंबर के महीने में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। हालांकि, बीजेपी से अलग होते वक्त बाबुल सुप्रियो ने इस बात कि ओर इशारा किया था कि वो किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं जाएंगे। लेकिन बाद में बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि उनके दोस्तों और अन्य जानने वालों ने उनसे कहा कि राजनीति छोड़ने का उनका फैसला गलत है।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version