नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। आज लगातार पांचवे दिन कोरोना केस की संख्या घटी है और 231 दिनों में सबसे कम नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 94 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,058 नए केस सामने आए हैं जो कि 231 दिनों में आए सबसे कम केस का आंकड़ा है जबकि 164 लोगों की मौत हुई है, जबकि ,19,470 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त एक्टिव केस 1,83,118 हैं जो कि 227 दिनों में सबसे कम केस हैं।
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.12 फीसदी है। एक्टिव केस 0.56 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
24 घंटों में 1,485 नए कोरोना के मामले
जबकि महाराष्ट्र में 24 घंटों में 1,485 नए कोरोना के मामले सामने आए और 2078 लोग ठीक हुए जबकि 27 लोगों की मौत हुई है तो वहीं कर्नाटक की बातें करें तो पिछले 24 घंटों में 214 नए कोरोना के मामले सामने आए। 488 लोग ठीक हुए और 12 मौतें हुईं और पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1,192 नए कोरोना के मामले सामने आए। 1,423 लोग ठीक हुए और 13 मौतें हुईं हैं।
98 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 18 अक्टूबर तक देशभर में 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 87.41 लाख टीके लगाए गए वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 10 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है।
सतर्क रहने की जरूरत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि अभी स्थिति थोड़ी सी संभली हुई है लेकिन फिर भी सभी को काफी ध्यान देने की जरूरत है,सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी है और हर किसी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।