लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी और वे दंगाइयों को प्रश्रय देकर आगे बढ़ाते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है।
लखनऊ के पंचायत भवन में रविवार को पहले सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्हार और प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रतिनिधियों को सत्ता तथा संगठन में भागीदारी की जानकारी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कैसे 2017 से पहले प्रदेश का माहौल क्या था और इन चार वर्षों में क्या कुछ बदला है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। पहले प्रदेश की पहचान ही दंगा थी क्योंकि सरकारें दंगाइयों को प्रश्रय देती थीं। दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी, झूठे मुकदमे दर्ज होते थे।
जो मूर्ति बनाता था, उसकी मूर्ति नहीं बिकती थी, जो दिया बनाता था उसके दिये तोड़ दिए जाते थे। उसके बाद पर्व-त्यौहार को अंधेरे में धकेल दिया जाता था लेकिन आपने विगत साढ़े चार वर्षों में देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी शासन की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि किसी भी पर्व पर सांप्रदायिक सौहार्द नहीं खराब हुआ। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में कहीं पर भी धर्म, जाति, पंथ तथा मजहब के नाम पर दंगा नहीं होने दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने भी दंगा करने का प्रयास किया, उनको इतना कठोर सबक दिया है कि उनके पुरखे तक याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी हम दंगा करने की योजना बनाने वालों को भी चेतावनी देते हैं कि किसी ने राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को खराब करने की कोशिश की तो उसकी सात पीढ़ियां मुआवजा भरेंगी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो का समान कल्याण ही सरकार का मकसद है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों की वजह से समाज के उन वर्गों का खास तौर से पिछड़ा समाज से आने वाले लोगों की तरक्की हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको तो सभी को एक साथ लेकर आगे बढऩा है। समाज का कोई वर्ग कमजोर तो समाज स्वास्थ नहीं हो सकता है। सरकार का जो काम है वह हमने किया है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।