गाजियाबाद। मसूरी कोतवाली थाने के डासना फ्लाईओवर पर मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर में कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल अपने बेटे के साथ टहलने निकले थे। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
42 वर्षीय सिपाही रमेश कुमार राधा कृष्ण एनक्लेव इंदरगढ़ी में परिवार के साथ रहता थे। रमेश गुर्जर फिलहाल बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात थे और दो दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे। मंगलवार सुबह को अपने बेटे अभिषेक के साथ टहलने निकले थे। इसी दौरान डासना पुल पर पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मसूरी कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।