दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा का अपराध शाखा में विलय कर दिया गया है। मंगलवार को उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया। आर्थिक अपराध शाखा के विशेष आयुक्त 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव अपराध शाखा की भी अगुवाई करेंगे।
दिल्ली पुलिस में पिछले कुछ दिनों कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों के दौरान जहां डीसीपी से लेकर स्पेशल कमिश्नर तक बदल दिए गए हैं, वहीं अब आर्थिक अपराध शाखा का क्राइम ब्रांच में विलय कर दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। आदेश के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा के स्पेशल कमिश्नर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव अपराध शाखा की भी अगुवाई करेंगे। स्पेशल कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) प्रवीर रंजन का चंडीगढ़ के महानिदेशक के रूप में तबादला हो जाने के बाद से श्रीवास्तव ही अतिरिक्त प्रभार के तौर पर क्राइम ब्रांच का कामकाज संभाल रहे थे।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 40 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था, जिसमें 11 स्पेशल कमिश्नर और 28 डीसीपी और एडीसीपी शामिल थे। यह बदलाव रोहिणी अदालत में एक कक्ष के अंदर हुई गोलीबारी की घटना के एक दिन हुआ, जिसमें बदमाश जितेंद्र गोगी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।
आदेश में कहा गया था कि जिन लोगों का तबादला किया गया है उनमें 11 विशेष पुलिस आयुक्त, एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और 28 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शामिल हैं।आदेश के अनुसार, डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी हेडक्वार्टर-1, डीसीपी ‘सेंट्रल’ जसमीत सिंह को डीसीपी विशेष प्रकोष्ठ, डीसीपी ‘सिक्योरिटी’ गौरव शर्मा को डीसीपी दक्षिण-पश्चिम, डीसीपी (7वीं बटालियन डीएपी) बेनिता मैरी जैकर को दक्षिण क्षेत्र का डीसीपी बनाया गया है। डीसीपी ‘पीसीआर’ ईशा पांडे का दक्षिण-पूर्व और डीसीपी ‘आउटर नॉर्थ’ राजीव राजन का विशेष प्रकोष्ठ में तबादला किया गया है।
दिल्ली पुलिस के 15 जिलों में से छह में पहली बार महिला पुलिस उपायुक्त हैं और उनमें से तीन पहले से ही अपने जिलों में कार्यरत हैं। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को 11 विशेष पुलिस आयुक्त और 28 पुलिस उपायुक्त तथा अतिरिक्त उपायुक्त का स्थानांतरण किया। शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, 2010 बैच की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बेनिटा मैरी जयकर का स्थानांतरण कर दक्षिणी जिले की डीसीपी बनाया गया है। वह अभी सातवीं बटालियन में डीसीपी के पद पर तैनात हैं। डीसीपी (मुख्यालय) के पद पर तैनात श्वेता चौहान का तबादला कर उन्हें डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है।
इसी प्रकार 2010 बैच की अधिकारी ईशा पांडेय, डीसीपी पीसीआर का तबादला कर उन्हें दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी बनाया गया है। उषा रंगानी, प्रियंका कश्यप और उर्विजा गोयल क्रमशः उत्तर पश्चिमी, पूर्वी और पश्चिमी जिले में तैनात हैं।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।