पढ़िए ZEE NEWS हिंदी की ये खबर…
TMC के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में प्रकाशित खबर में सुदीप बंदोपाध्याय के हवाले से कहा गया ‘राहुल गांधी विफल रहे. टीएमसी नेता ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लंबे समय से जानता हूं. वो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के वैकल्पिक चेहरा बनने में नाकाम रहे.’
कोलकाता: साल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विपक्ष का चेहरा कौन होगा? इस सवाल का जवाब लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. हालांकि इसके जवाब को लेकर अक्सर देश में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिया जाता था. इस सवाल के जवाब में कुछ किंग मेकर नेताओं का नाम भी लिया गया. इस बीच टीएमसी (TMC) ने एक बड़ा सियासी धमाका किया है.
‘ममता हैं PM मोदी का विकल्प’
TMC के दावों के मुताबिक, ‘राहुल गांधी नहीं बल्कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी, पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा बनकर उभरी हैं. पीएम मोदी का वैकल्पिक चेहरा बनने में राहुल गांधी विफल रहे हैं, इसलिए ममता को ही विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए.’
यहां से शुरू हुआ विवाद
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी 24 घंटा के मुताबिक, ‘TMC के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में प्रकाशित एक कवर स्टोरी चलाने के बाद इस सवाल या फिर कहें विवाद की शुरुआत हुई.’ TMC नेता सुदीप बंदोपाध्याय (Sudip Bandyopadhyay) के हवाले से कहा गया ‘राहुल गांधी विफल रहे. मैं राहुल गांधी को लंबे समय से जानता हूं, लेकिन कहना होगा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैकल्पिक चेहरे के रूप में उभरने में विफल रहे हैं. लेकिन, ममता बनर्जी एक वैकल्पिक चेहरे के रूप में उभरने में सफल रही हैं.’
हालांकि बात निकली तो दूर तक गई. इसके बाद TMC नेता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी का न तो कांग्रेस का अपमान करने का इरादा है और न ही वह उसके बिना केंद्र में बीजेपी सरकार के विकल्प के बारे में बात करना चाहती है.
क्या टूट गई दोस्ती?
अब ऐसे बयानों के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंध टूट गया है. वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को ज्यादा महत्व देने से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल ये अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि मोदी का वैकल्पिक चेहरा कौन बनेगा?
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।