नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने ट्रेनों में MST (Monthly Seasonal Ticket) पर यात्रा करने की इजाजत दे दी है। Covid 19 के कारण अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ियों में सीज़न टिकटों पर यात्रा की इजाजत नहीं थी। अब अनारक्षित काउंटरों, एटीवीएम/सीओ-टीवीएम,यूटीएस ऑन मोबाइल से सीज़न टिकटों को जारी करने/नवीकरण करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

जिन रेल यात्रियों के सीज़न टिकट की शेष यात्रा अवधि लॉकडाउन के कारण निरस्त हो गई थी वे उतने दिनों की अवधि की वैधता को फिर से उत्तर रेलवे के यूटीएस काउंटरों से वैध करा सकते हैं। बशर्ते उस अवधि के दौरान उनको यात्रा सेवा देने वाली रेलगाड़ियां रद्द रही हों या केन्द्र/राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों के कारण यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं थी।

5 डिवीजन की ट्रेनें शामिल

Indian Railways new Train Timetable : Northern Railways ने MST या सीजन की सुविधा 5 डिवीजन की ट्रेनों में दी है। उत्तर रेलवे की जिन ट्रेनों में यह सुविधा दी गई, उनकी लिस्‍ट यहां देख सकते हैं:

Delhi Division में 33 ट्रेनों में एमएसटी पर सफर

Indian Railways new train Schedule : MST के साथ फिरोजपुर डिवीजन में 10 ट्रेनों में सफर करने की छूट दी गई है। इनमें लुधियाना से लोहियान खास जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन भी शामिल है। वहीं Delhi Division में 33 ट्रेनों में एमएसटी पर सफर कर पाएंगे। लखनऊ डिवीजन में 5 ट्रेनों में इस टिकट पर सफर कर सकते हैं। इनमें वाराणसी से प्रतापगढ़, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, वाराणसी से सहारनपुर की ट्रेनें शामिल हैं।

मुरादाबाद डिवीजन की 4 ट्रेनों में MST

दूसरी तरफ मुरादाबाद डिवीजन (Moradabad Division) की 4 ट्रेनों में MST चलेगा। इन ट्रेनों में मुरादाबाद से सहारनपुर, गजरौला से नजीबाबाद, बरेली से दिल्ली चलने वाली ट्रेनों के साथ-साथ और कानपुर-सीतापुर सिटी ट्रेन है। अंबाला डिवीजन में 4 ट्रेनों में एमएसटी से यात्रा की इजाजत है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।