मेहताब आलम, हरिद्वार। Kumbh Coronavirus Test Fraud कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित किए जाने के बाद अब फर्म और लैब संचालकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। शासन की कार्रवाई से इस घोटाले में विभागीय अधिकारियों, जांच का ठेका लेने वाली फर्म और लैब संचालकों के गठजोड़ की बात भी साबित हो गई है। सूत्र बताते हैं कि एसआइटी अब किसी भी वक्त नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है।

कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से ही कई अधिकारियों की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे। सीडीओ के साथ-साथ एसआइटी ने भी कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य, नोडल अधिकारी, सीएमओ हरिद्वार से लेकर कुंभ मेले में बतौर सेक्टर प्रभारी तैनात रहे प्रदेश भर के 24 डाक्टरों को अपनी जांच का हिस्सा बनाया। कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य कार्यालय की भूमिका पहले से शक के घेरे में चली आ रही है।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।