Ghaziabad Development Authority की बोर्ड की बैठक गुरुवार को बुलाई गई है, जिसमें 17 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सहमति बनने के बाद प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं.
गाजियाबाद. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (ghaziabad development authority) की बोर्ड की बैठक (board meeting) आज बुलाई है. जीडीए सभागार में आयोजित होने वाली बैठक मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें 17 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिन पर चर्चा होगी और बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पास किए जा सकते हैं. जीडीए (GDA) वीसी कृष्णा करुणेश व सचिव बृजेश कुमार ने बैठक की पूरी तैयारी कर ली है.
गुरुवार को आयोजित जीडीए बोर्ड की बैठक (GDA board meeting) में जिन प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, उनमें मुरादनगर क्षेत्र को आवासीय, व्यावसायिक व औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव अहम है. रैपिड रेल प्रोजेक्ट के गुलधर व दुहाई स्टेशन के आसपास की 650 हेक्टेयर जमीन का विकसित करना शामिल है. मौजूदा समय जीडीए के जोन-एक का जोनल प्लान प्रभावी है. गुलधर स्टेशन के आसपास मोरटा व भोवापुर की 250 हेक्टेयर जमीन और दुहाई स्टेशन के आसपास दुहाई, भिक्कनपुर व शाहपुर गांव की 400 हेक्टेयर जमीन पर प्रोजेक्ट विकसित करने हैं. बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव के पास होते ही क्षेत्र के विकास का रास्ता साफ हो जाएगा.
इसके अलावा रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत गाजियाबाद जिले की सीमा के अंतर्गत बनने वाले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर व मोदीनगर दक्षिण व मोदीनगर उत्तरी स्टेशन के आसपास के डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव भी आज बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. इस क्षेत्र में मिक्स लैंड यूज को मान्य किया जाएगा. इसके अलावा यातायात पुलिस को एक साल के लिए नौ क्रेन देने, वेव सिटी व सनसिटी का संशोधित डीपीआर जैसे प्रमुख प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे. साथ ही मधुबन-बापूधाम के जमीनों से संबंधित मामले में व स्वर्णजयंती पुरम भूखंड घोटाले की जांच के साथ क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक भी जीडीए सभागार में कमिश्नर की अध्यक्षता में होगी. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post