25 अगस्त को होगी eBikeGo के स्कूटर की लॉन्चिंग, मात्र 20 पैसे में कर सकेंगे एक किलोमीटर तक की सवारी

पढ़िये tv9hindi की ये खास खबर….

इलेक्ट्रिक वाहनों को रेंट पर उपलब्ध करवाने वाली कंपनी eBikeGo जल्द ही एक नया ‘Rugged’ इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. इस स्कूटर को 25 अगस्त को eBikeGo के नए ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे मजबूत स्कूटर होगा. इस स्कूटर को भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ICAT का अप्रूवल मिल चुका है और यह FAME II सब्सिडी प्रोग्राम के लिए भी एलिजिबल होगा. इस स्कूटर को 25 अगस्त को पेश किया जाएगा और इसके लिए लिमिटेड प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे. eBikeGo का दावा है कि नया स्कूटर को EBGmatics (IoT टेक्नोलॉजी के लिए eBikeGo की प्रॉपर्टी) द्वारा कलेक्ट किए गए लाखों डेटा पॉइंट्स को एनलाइज और इस्तेमाल कर के बनाया गया है.

eBikeGo के फाउंडर और सीईओ इरफान खान ने कहा कि हमने एक मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए तकरीबन तीन साल तक इंतजार किया और इसके बाद हमने इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला किया है. हम ऐसे किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करना चाहते हैं जो आम लोगों द्वारा आसानी से अपनाई जा सके.

चार्जिंग और चलाने में इतना होगा खर्च

आपको बता दें कि eBikeGo ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे देश के पांच शहरों में 3,000 IoT इनेबल्ड सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन सेटअप करने का काम करेंगे. ये चार्जिंग स्टेशन संबंधित शहरों में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकेंगे. इन चार्जिंग स्टेशनों तक आसानी से पहुंचने के लिए इसे इंटरनेट से जोड़ा जाएगा और ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन कर के चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे.

इसके साथ ही कंपनी एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन भी देगी जिससे यूजर्स इस बात की जानकारी भी पा सकेंगे कि व्हीकल को चार्ज करने में कितने यूनिट्स का प्रयोग हुआ है. इन चार्जिंग स्टेशन पर ग्राहक UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, या नकद पेमेंट कर सकेंगे. eBikeGo के मुताबिक इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में करीब 20-50 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा जो कि पेट्रोल व्हीकल से करीब पांच गुना सस्ता होगा.

साभार-tv9hindi

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version