पढ़िये न्यूज़18 की ये खास खबर….
डीएमआरसी की एडवाइजरी के मुताबिक मजलिस पार्क और शिव विहार से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे के बजाय 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी. इसी तरह इन दोनों ही जगहों से आखिरी ट्रेन रात को 11 बजे के बजाय 10 बजे चलेगी.
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो के हाल ही में पिंक लाइन (Pink Line) पर शुरू हुए नए सेक्शन त्रिलोकपुरी-संजय लेक (Trilokpuri-Sanjay) और मयूर विहार पॉकेट-1 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है. वरना 16 अगस्त से पिंक लाइन पर मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के पुराने शेड्यूल के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की ट्रेन छूट सकती है.
डीएमआरसी (DMRC) की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि इस रूट पर सिग्नलिंग सिस्टम को जोड़ने के लिए इस रूट पर मेट्रो ट्रेनों की पहली और आखिरी ट्रेन सर्विस (Train Service) के समय को लेकर बदलाव किया है. बदला हुआ शेड्यूल 16 अगस्त से 10 सितंबर तक रहेगा.
एडवाइजरी के मुताबिक मजलिस पार्क (Majlis Park) और शिव विहार (Shiv Vihar) से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे के बजाय 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी. इसी तरह इन दोनों ही जगहों से आखिरी ट्रेन रात को 11 बजे के बजाय 10 बजे चलेगी. इन स्टेशनों पर रात के 10 बजे के बाद पहुंचने वाले यात्रियों को ट्रेन नहीं मिल पाएगी. लिहाजा नए शेड्यूल के अनुसार पहुंचना जरूरी होगा.
वहीं रविवार के दिन दोनों स्टेशनों से पहली ट्रेन सुबह 8 बजे ही मिलेगी, जैसे कि अभी मिल रही है लेकिन आखिरी ट्रेन रात को 11 बजे के बजाय 10 बजे चलेगी. ऐसे में रविवार को सिर्फ रात के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
इसके साथ ही डीएमआरसी का कहना है कि इस रूट पर मेट्रो ट्रेन सेवा 11 सितंबर से सामान्य हो जाएगी और इन स्टेशनों पर पहली ट्रेन सुबह 6 बजे और आखिरी ट्रेन रात को 11 बजे चलेगी. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad