पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
हाथरस। रविवार को हाथरस पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन ‘वामा सारथी’ के तत्वावधान में पुलिस लाइंस में विश्व लंग्स कैंसर दिवस पर पुलिस परिवारों एवं कर्मियों को कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियों व खतरों के प्रति आगाह किया गया।
पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ‘वामा सारथी’ की कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने जागरूक किया। कार्यशाला में प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, डा. वरुण चौधरी, डा. मयंक बंसल एवं पुलिसकर्मी व उनके परिवारीजन मौजूद रहे।
चिकित्सकों ने कहा कि समय रहते कैंसर की पहचान कर ली जाए तो उसका उपचार संभव हो जाता है। लोग इस बीमारी, इसके लक्षणों और इसके भयावह खतरे के प्रति जागरूक रहें। कैंसर कई तरह के होते हैं, लेकिन जो केस सबसे ज्यादा सामने आते हैं उनमें स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, अंडाशय का कैंसर, प्रोस्टेट (पौरुष ग्रंथि) कैंसर, मस्तिष्क का कैंसर, लिवर (यकृत) कैंसर, बोन कैंसर, मुंह का कैंसर और फेफड़ों का कैंसर शामिल है।
साभार-दैनिक जागरण।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad