पढ़िये जी न्यूज की ये खास खबर….
MCX पर सोने का अगस्त वायदा 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सोना वायदा इस समय 47500 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगस्त सोना वायदा इस हफ्ते करीब 600 रुपये कमजोर हुआ है। गुरुवार को सोने में काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। सोना पूरे दिन एक दायरे में ही घूमता रहा लेकिन आखिरी घंटे में इसमें हल्की सी खरीदारी लौटती दिखी।
इस हफ्ते सोने की चाल (19-23 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 48094/10 ग्राम
मंगलवार 47876/10 ग्राम
बुधवार 47573/10 ग्राम
गुरुवार 47634/10 ग्राम
शुक्रवार 47525/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47774/10 ग्राम
मंगलवार 47889/10 ग्राम
बुधवार 48299/10 ग्राम
गुरुवार 48400/10 ग्राम
शुक्रवार 48053/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8700 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अब सोना अगस्त वायदा MCX पर 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8700 रुपये सस्ता मिल रहा है।
MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा भी कल एक दायरे में ही कारोबार करता नजर आया। लेकिन आखिरी घंटे में इसमें थोड़ी खरीदारी लौटी, जिसकी वजह से ये 270 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ बंद हुआ। आज फिर से इसमें काफी उतार चढ़ा दिख रहा है. चांदी वायदा ने इंट्रा डे में 175 रुपये का गोता लगाया, लेकिन अब इस गिरावट से उबरता दिख रहा है।
लेकिन भाव 67,000 रुपये के ऊपर हैं।
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 67246/किलो
मंगलवार 66606/किलो
बुधवार 67137/किलो
गुरुवार 67374/किलो
शुक्रवार 67372/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 69375/किलो
मंगलवार 69081/किलो
बुधवार 69619/किलो
गुरुवार 69681/किलो
शुक्रवार 68319/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12600 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12600 रुपये सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 67370 रुपये प्रति किलो पर है।
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। गुरुवार को सोना सर्राफा मार्केट में 47670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि मंगलवार को रेट 48222 रुपये थे, 1 किलो चांदी के रेट सर्राफा बाजार में गुरुवार को 66766 रुपये रहा, जबकि मंगलवार को भाव 66980 रुपये था।
साभार-जी न्यूज।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad